राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले लिरिक्स | Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले लिरिक्स (Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले लिरिक्स (Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics)

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले,
आ जाते है राम, कोई बुला के देख ले,
आ जाते है राम…

जिस घर में अहंकार वहाँ, मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान वहॉँ, भगवान कहाँ से आए,
अपने मन मंदिर में ज्योत जगा के देख ले,
आ जाते है राम…

आधे नाम पे आ जाते, हो कोई बुलाने वाला,
बिक जाते हैं राम कोई हो, मोल चुकाने वाला,
कोई शवरी जूठे बेर खिला के देख ले,
आ जाते है राम…

मन भगवान का मंदिर है, यहाँ मैल न आने देना,
हीरा जन्म अनमोल मिला है ,इसे व्यर्थ गवा न देना,
शीश झुके और प्रभु मिले झुका के देख ले,
आ जाते है राम…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
कृपा करो प्रभु राम भक्त पर भजनराम नाम अति मीठा है कोई गा के देख
सत्संग वाली नगरी चल रे मना लिरिक्सहे दयामय आप ही संसार के आधार हो
ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझकोई राम का दीवाना तो बनो लिरिक्स
नैना राह निहारे आ जाओ मेरे रामकोई आया सखी फुलवरिया में लिरिक्स

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले लिरिक्स (Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics) आ जाते है राम कोई बुला के देख ले (Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले लिरिक्स (Ram Naam Ati Meetha Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: