राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स | Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स (Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स (Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics)

राम के भजने से बेड़ा पार है, – 2
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है…

ये मानुष सुन्दर जनम तुझको मिला,
ये मानुष सुन्दर जनम तुझको मिला,
तुझपे ये भगवन का उपकार है,
तुझपे ये भगवन का उपकार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है…

झूठ छल तू बेईमानी छोड़ दे,
झूठ छल तू बेईमानी छोड़ दे,
मोह ममता में फस बेकार है,
मोह ममता में फस बेकार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से, बेड़ा पार है…

नाम जिस जिस ने जप है राम का,
नाम जिस जिस ने जप है राम का,
इस जगत उसका बेडा पर है,
इस जगत उसका बेडा पार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से, बेड़ा पार है…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
श्री राम अमृतवाणी लिरिक्समीठा लागे भीलनी रा बोर भजन
कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिखसुरता होजा नी भजन वाली लार
लिख दो म्हारे रोम रोम में राम राममेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव
भजमन राम चरण सुखदाई लिरिक्सतेरी बन जाएगी राम गुण गाए से

राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स (Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics) बिन भजन के ये जनम बेकार है (Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स (Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: