कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है लिरिक्स | Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है लिरिक्स (Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है लिरिक्स (Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics)

कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है,
साँसों के हर सिरे पर, तेरा नाम लिख लिया है,
कहीं राम लिख दिया है, कहीं श्याम लिख दिया है…

सीता हरण में, रावण संग कितकी लड़ाई,
जब गिर गया जटायूं, तब याद प्रभु की आई,
हिस्से में उसके प्रभु ने, निज धाम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है…

पहुँचे दुखी सुदामा, सुखधाम के द्वारे,
घनश्याम रो दिए थे, जब दीनता निहारे,
क्षण भर में एक दुखी को, धन धाम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है…

शबरी को क्या पता था, क्या चीज है तपस्या,
बस राम राम कहकर हल कर दी सब समस्या,
देकर बिदाई प्रभु ने, विश्राम लिख दिया है…

कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
कहीं राम लिख लिया है, कहीं श्याम लिख दिया है,
साँसों के हर सिरे पर, तेरा नाम लिख लिया है…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
सुरता होजा नी भजन वाली लारलिख दो म्हारे रोम रोम में राम राम
मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरेभजमन राम चरण सुखदाई लिरिक्स
तेरी बन जाएगी राम गुण गाए सेप्रगटे हैं चारों भैया मैं अवध में बाजे
मेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्सतेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम लिरिक्स

कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है लिरिक्स (Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics) -: कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है (Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

कहीं राम लिख दिया है कहीं श्याम लिख दिया है लिरिक्स (Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: