मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स | Meri Chhoti Si Naav Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स (Meri Chhoti Si Naav Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स (Meri Chhoti Si Naav Lyrics)

मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव,
मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में,
राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में…

जब पत्थर से बन गई नारी,
है काठ की नाव हमारी,
सुनो सुनो जी पुकार मेरो,
योही रोज गार या से पालू परिवार,
कैसे बिठाऊ तोहे नाव में…

प्रभु मानो तो विनय सुनाऊ तेरे चरणों की धुल उतारू,
हो जो आप को मंजूर मेरा संदेह हजुरु,
सुनो सुनो जी हजूर पीछे बिठाऊ तोहे नाव में…

या लेले केवट उतराई, मेरे प्ले न पैसा पाई,
करलो जीया को सवीकार,
तूने तारे नदी पार सुखी होते रो संसार,
हम बैठे तुम्हारी नाव में…

जैसे हम है केवट वैसे तुम है,
भाई भाई से लेना ना धर्म है,
हम उतारे नदी पार आप करो भव पार,
वंदन करू बारम बार जो बैठे हमारी नाव में…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
भजमन राम चरण सुखदाई लिरिक्सतेरी बन जाएगी राम गुण गाए से
प्रगटे हैं चारों भैया मैं अवध में बाजेमेरे राम आज मेरे घर आये लिरिक्स
तेरी मर्ज़ी का में हूँ गुलाम लिरिक्समेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल
हे रोम रोम में बसने वाले रामराम से बड़ा राम का नाम भजन

मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स (Meri Chhoti Si Naav Lyrics) -: मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव, मोहे डर लागे राम कैसे बिठाऊ तोहे नाव में (Meri Chhoti Si Naav Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मेरी छोटी सी नाव तेरे जादू भरे पाँव लिरिक्स (Meri Chhoti Si Naav Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: