राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे लिरिक्स (Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenge Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे लिरिक्स (Ram Bhi Milenge Tujhe Shyam Bhi Milenge Lyrics)
राम भी मिलेंगे तुझे श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें श्याम भी मिलेंगे…
राम और श्याम को बजरंगी बड़े प्यारे,
योद्धा है कन्हैया के राम के दुलारे,
चाहे जो बजरंगी राम श्याम जी मिलेंगे,
चाहे जो बजरंगी राम श्याम जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें श्याम भी मिलेंगे…
निर्बल के बल मेरे वीर बजरंगी,
दुःख में हमेशा बने दुखियों के संगी,
प्रेम से पुकारो उस पल ही मिलेंगे,
प्रेम से पुकारो उस पल ही मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें श्याम भी मिलेंगे…
राम को पुकारो चाहे श्याम को निहारो,
दोनों के लिए तो हनुमान को पुकारो,
लख्खा तेरे सारे सकंट पल में टलेंगे,
लख्खा तेरे सारे सकंट पल में टलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझें श्याम भी मिलेंगे…
राम भी मिलेंगे तुझे, श्याम भी मिलेंगे,
जब तुझे श्री हनुमान जी मिलेंगे,
राम भी मिलेंगे तुझे…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in