रख के छाज में देखो अपना लाल चल दिया लिरिक्स (Rakh Ke Chaaj Me Dekho Apna Laal Chal Diya Lyrics)
घबरा के दिल में मना कर दीनदयाल चल दिया,
रख के छाज में देखो अपना लाल चल दिया,
वासुदेव बिचारा कर्मों का मारा…
डर डर के पांव रखता था अंधियारी रात में,
थरथर कांपे थी काया आंधी और बरसात में,
बेचैन सा होकर रात में करता ख्याल चल दिया,
रख के छाज में देखो……
वासुदेव बिचारा कर्मों का मारा…
मिल जाए ना कोई राह में मन में था घबराया,
चलता चलता बेचारा यमुना के तट पर आया,
जल ही जल में फिर तो वह मझधार चल दिया,
रख के छाज में देखो…….
वासुदेव बिचारा कर्मों का मारा…
पहुंचा ही था बीच धार में जल एकदम चढ़ आया,
सीने से ऊपर देख जल वसुदेव घबराया,
लटकाया पैर हरी ने जल फिर ढाल चल दिया,
रख के छाज में देखो…….
वासुदेव बिचारा कर्मों का मारा…
यमुना पार करके पहुंचा गोकुल के गांव में,
जहां नंद बाबा रहते थे हरि तेरी इंतजार में,
लेटा कर हरि को वहां पर माया के साथ चल दिया,
रख के छाज में देखो…….
वासुदेव बिचारा कर्मों का मारा…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक | नन्द लाला तेरा मन काला लिरिक्स |
तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा | बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे |
Krishna Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in