पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं (Pawan Prabhu Ka Naam Liye Ja Raha Hun Main Lyrics) -: जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं (Pawan Prabhu Ka Naam Liye Ja Raha Hun Main Lyrics)
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं…
अधमो से अधम तारे हो तारोगे मुझे भी,
इस आसरे से अब तो जिए जा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन, प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं…
माया में आके मन मेरा उलझा है इस तरह,
भव सिंधु में थपेड़ा अब खा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन, प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं…
संसार से ना मिल सका आया मैं हारके,
इसलिए अब तेरा भजन गा रहा हूँ मैं,
जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं,
पावन, प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा हूँ मैं (Pawan Prabhu Ka Naam Liye Ja Raha Hun Main Lyrics) -: जीवन उन्ही के नाम किये जा रहा मैं (Pawan Prabhu Ka Naam Liye Ja Raha Hun Main Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !