![नीलकंठ तेरो नाम लिरिक्स | Neelkanth Tero Naam Lyrics 1 नीलकंठ तेरो नाम लिरिक्स (Neelkanth Tero Naam Lyrics)](https://i0.wp.com/hindibhajanlyrics.in/wp-content/uploads/2023/01/Neelkanth-Tero-Naam-Lyrics.jpg?resize=937.5%2C491&ssl=1)
नीलकंठ तेरो नाम लिरिक्स (Neelkanth Tero Naam Lyrics)
हे भोलेनाथ हे शंकरा,
नीलकंठ, तेरो नाम,
भोलेनाथ…
सारे जगत के सार तुम ही हो,
जीवन के आधार तुम ही हो,
हर एक जीव में वास तुम्हारा,
मन मंदिर में धाम,
नीलकंठ, तेरो नाम…
आदि गुरु हो तुम अविनाशी,
तेरी कृपा के हम अभिलाषी,
तेरी दया से बन जाते हैं,
सब के बिगड़े काम,
नीलकंठ, तेरो नाम…
हे त्रिपुरारी नाथ हमारे,
सबकी नैया तेरे सहारे,
हर पल सुमिरे शम्मी तुमको,
तुम हो सुख के धाम,
नीलकंठ, तेरो नाम…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
श्री शिव पञ्चकम् स्तोत्र | के दूल्हा कैलाश पर्वत वाला लिरिक्स |
मेरे घर के आगे भोले नाथ तेरा मंदिर | इन आँखों में सूरत है तेरी लिरिक्स |
भोले दी बरात चली गज बज के | चल शिव की नगरिया होले लिरिक्स |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in