ना जी भर के देखा ना कुछ बात की लिरिक्स | Na Ji Bhar Ke Dekha Na Kuch Baat Ki Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Na Ji Bhar Ke Dekha Na Kuch Baat Ki Lyrics, ना जी भर के देखा ना कुछ बात की लिरिक्स

ना जी भर के देखा ना कुछ बात की लिरिक्स (Na Ji Bhar Ke Dekha Na Kuch Baat Ki Lyrics)

ना जी भर के देखा ना कुछ बात की,
बड़ी आरजू थी मुलाक़ात की,
करो दृष्टि अब तो प्रभु करुना की,
बड़ी आरजू थी मुलाक़ात की…

गए जब से मथुरा वो मोहन मुरारी,
सभी गोपिया बृज में व्याकुल थी भारी,
कहा दिन बिताया, कहाँ रात की,
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की…

चले आयो अब तो ओ प्यारे कन्हिया,
यह सूनी है कुंजन और व्याकुल है गैया,
सूना दो अब तो इन्हें धुन मुरली की,
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की…

हम बैठे हैं गम उनका दिल में ही पाले,
भला ऐसे में खुद को कैसे संभाले,
ना उनकी सुनी ना कुछ अपनी कही,
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की…

तेरा मुस्कुराना भला कैसे भूलें,
वो कदमन की छैया, वो सावन के झूले,
ना कोयल की कू कू, ना पपीहा की पी,
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की…

तमन्ना यही थी की आएंगे मोहन,
मैं चरणों में वारुंगी तन मन यह जीवन,
हाय मेरा यह कैसा बिगड़ा नसीब,
बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
श्याम सा दानी कोई नहींतेरे बिना गोपाल मेरा दिल नहीं लगता
मेरे दिल की दुनिया है तेरे हवालेसुनले प्यारे गोपाल लिरिक्स
ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी हैगल सुन गोकुल दे ओ कान्हा
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: