मेरे नैना लड़ गए कुंज बिहारी से लिरिक्स | Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरे नैना लड़ गए कुंज बिहारी से लिरिक्स (Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Lyrics) -: बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से, मेरे नैना लड़, गए कुंज बिहारी से (Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

मेरे नैना लड़ गए कुंज बिहारी से लिरिक्स (Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Lyrics)

मेरे नैना लड़ गए कुंज बिहारी से लिरिक्स (Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Lyrics)

बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए,
नयना लड़ गए मेरे कुंझ बिहारी से, उन्ही से नैना लड़ गए,
नयना लड़ गए, लड़ गए, लड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए…

छवि देखि ऐसी वृन्दावन,
प्यारो रसिया मेरो मन भावन,
मोर मुकुट पे अड़ गए,
यह तो अड़ गए, अड़ गए, अड़ गए,
मेरे नैना लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए…

नयनो में मेरे तेरी सूरत समाई,
कैसे भूली जाए श्याम, तेरी याद आई,
बंसी के पीछे पद गए,
यह तो पड़ गए, पड़ गए, पड़ गए
मेरे नैना, लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए…

ऐसा क्यूँ प्यारे मुझपे जादो घेरे,
मोटे मोटे नयना तेरे, छोटे छोटे नयना मेरे,
फिर भी ना जाने क्यूँ लड़ गए,
यह तो लड़ गए, लड़ गए, लड़ गए,
मेरे नैना, लड़ गए, हाय रे मेरे नैना लड़ गए…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

ना जी भर के देखा ना कुछ बात कीलीला तेरी निराली कृष्ण मोरे
कर श्याम को याद पता नहीं क्या देदेश्याम सा दानी कोई नहीं
तेरे बिना गोपाल मेरा दिल नहीं लगतामेरे दिल की दुनिया है तेरे हवाले
सुनले प्यारे गोपाल लिरिक्सज़रा सुनियो बांसुरी बजदी है
गल सुन गोकुल दे ओ कान्हामेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है

मेरे नैना लड़ गए कुंज बिहारी से लिरिक्स (Mere Naina Lad Gaye Kunj Bihari Se Lyrics) -: बांके बिहारी से, कुञ्ज बिहारी से, रास बिहारी से, मेरे नैना लड़ गए कुंज बिहारी से, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: