मेरी विनती सुनो हनुमान लिरिक्स | Meri Vinti Suno Hanuman Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी विनती सुनो हनुमान लिरिक्स (Meri Vinti Suno Hanuman Lyrics) शरण तेरी आया हूँ, हनुमान भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Meri Vinti Suno Hanuman Lyrics, मेरी विनती सुनो हनुमान लिरिक्स

मेरी विनती सुनो हनुमान लिरिक्स (Meri Vinti Suno Hanuman Lyrics)

मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ…

तुम बलबुद्धि के दाता हो,
तुम मेरे भाग्य विधाता हो,
तुम सकल गुणों की खान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ…

तुम संकट मोचन कारी हो,
बाबा शिव शंकर अवतारी हो,
तुम सा ना कोई बलवान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ…

तेरी हर घर में होती पूजा,
कोई और नहीं तुमसे दूजा,
रखते हो सबका मान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ…

बस मुझको भरोसा तेरा है,
बाबा कोई नहीं यहाँ मेरा है,
तेरा ‘भीमसेन’ नादान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ…

मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,
आया हूँ जी आया हूँ,
शरण तेरी मैं आया हूँ,
पत रखना दयानिधान,
शरण तेरी आया हूँ,
मेरी विनती सुनों हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
भोला भाला तू अंजनी का लाला हैचुटकी बजाए हनुमान देखो
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गलेकहे श्री राम सुनो हनुमान
जय जय महावीर हनुमान लिरिक्सराम दीवाना भक्तों का सहाई
लेके संजीवनी संकट को मिटानेमुझको संभालो हे बालाजी
Hanuman Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: