मेरे राम दुलारे बजरंगी लिरिक्स | Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics, मेरे राम दुलारे बजरंगी लिरिक्स

मेरे राम दुलारे बजरंगी लिरिक्स (Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics)

मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा…

मेरे, राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा…

तुम सबके संकट हरते हो,
और इच्छा पूरी करते हो,
जो खाली दर पे आता है,
तुम झोली उसकी भरते हो…

हो लाल लंगोटे वाले तुम,
और काँधे पे गदा है साज रहा…

मेरे, राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा…

राम दुवारे तुम रखवारे,
दुनिया तुमको कहती है,
जिस घर में तेरी ज्योत जले,
खुशियाँ उस घर में रहती है…

शंकर के तुम अवतारी हो,
और माथे पे मुकुट विराज रहा…

मेरे, राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा,
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
ना धन दौलत मैं मांगू ना हीमेरे बालाजी के धाम पे लिरिक्स
चले चले बूटी लेने देखो प्यारेबता दो हनुमान कैसे लंका जली
जय जय जय हनुमान महाप्रभोहे रघुपति प्रिय मारुति नंदन
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: