जय जय जय हनुमान महाप्रभो लिरिक्स
जय जय जय हनुमान महाप्रभो,
जय अंजनी के लाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला…
सात समुंदर लांघ गयो ये,
पलक झपकते भाई,
मुंदरी दीन्ही सिया सुध लीन्ही,
लंका जारी धाई…
तू अलबेला राम का चेला,
सिया सुध लेने वाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला…
अहि रावण की भुजा उखाड़ी,
सबके संकट टाले,
राम लखन के प्राण उबारे,
सगरे असुर संघारे…
संकट मोचन नाम तिहारो,
काम तुम्हारा आला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला…
जब जब संकट आयो प्रभु पर,
तब तब भयो सहाई,
तुम्हारे बल की भरत से रघुवर,
निज मुख करत बड़ाई…
राजेन्द्र राम भजन में हनुमत,
रहता है मतवाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला…
जय जय जय, हनुमान महाप्रभो,
जय अंजनी के लाला,
महाबीर बजरंगबली,
तू संकट हरने वाला…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
हे रघुपति प्रिय मारुति नंदन | हनुमत डटे रहो आसन पर |
बजरंगबली संकट काटो | सियाराम के तुम दीवाने लिरिक्स |
लाल लंगोटा हाथ में सोटा | बजरंग बाला सबसे न्यारा |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in