मेरे दिन बंधु भगवान रे लिरिक्स
मेरे दिन बंधू भगवान रे गरुड़ पर चढ़कर आ जाना,
मेरे दिन बंधू भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…
मेरी साँस चले ना पावा, ना जिव्हा चले ना गाना,
मेरा जिव चले भगवान तो तुम, शिव जी बनकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…
गुजरू जब में गुलजारी, ये दुनिया रहे ना सारी,
गुजरू जब में गुरुदेव तो तुम, सतगुरु बनकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…
चलने की हो तैयारी, तब घोडा मिले ना गाड़ी,
मेरी शैया छूटे घनश्याम तो तुम, नैया लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधू भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…
यमदूत बनाये बंदी, और काया होगी गन्दी,
जब जाऊँ में शमशाम तो तुम, नंदी लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु, भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…
जब आये मरण का मौका, कही हो ना जाये धोका,
मेरे ज्ञान के दाता गुरुदेव रे तुम, कोई नौका लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु, भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
अस कछु समुझि परत रघुराया लिरिक्स | हम राम जी वाले है सियाराम वाले है |
राम ने रावण को मारा लिरिक्स | बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स |
केवट राम का भक्त है दोनों चरणों | श्री राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in