मेरे दिन बंधु भगवान रे लिरिक्स | Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरे दिन बंधु भगवान रे लिरिक्स (Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मेरे दिन बंधु भगवान रे लिरिक्स (Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics)

मेरे दिन बंधू भगवान रे गरुड़ पर चढ़कर आ जाना,
मेरे दिन बंधू भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…

मेरी साँस चले ना पावा, ना जिव्हा चले ना गाना,
मेरा जिव चले भगवान तो तुम, शिव जी बनकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…

गुजरू जब में गुलजारी, ये दुनिया रहे ना सारी,
गुजरू जब में गुरुदेव तो तुम, सतगुरु बनकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…

चलने की हो तैयारी, तब घोडा मिले ना गाड़ी,
मेरी शैया छूटे घनश्याम तो तुम, नैया लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधू भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…

यमदूत बनाये बंदी, और काया होगी गन्दी,
जब जाऊँ में शमशाम तो तुम, नंदी लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु, भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…

जब आये मरण का मौका, कही हो ना जाये धोका,
मेरे ज्ञान के दाता गुरुदेव रे तुम, कोई नौका लेकर आ जाना,
मेरे दिन बंधु, भगवान रे, गरुड़ पर चढ़कर आ जाना…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अस कछु समुझि परत रघुराया लिरिक्सहम राम जी वाले है सियाराम वाले है
राम ने रावण को मारा लिरिक्सबड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स
केवट राम का भक्त है दोनों चरणोंश्री राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स
मैंने ढूंढ लिए चारों धाम नहीं मिलेजरा धीरे धीरे गाड़ी हांको मेरे राम

मेरे दिन बंधु भगवान रे लिरिक्स (Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics) गरुड़ पर चढ़कर आ जाना (Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मेरे दिन बंधु भगवान रे लिरिक्स (Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics)
Mere Din Bandhu Bhagwan Lyrics
भजन को शेयर जरूर करें-: