बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स | Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स (Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स (Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics)

बड़े करुणामयी है सीतापति,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मगर,
है दयावान उनसा नही और कोई,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने…

गीध को अपने हाथों में लेकर के जब,
आंख से आपने आंसू बहाया किये,
किया निज कर से तारन तरण गीध का,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने…

किया अधरम अहिल्या से जब इंद्र ने,
क्रोध से पति के श्रापित अहिल्या हुई,
छू के चरणों से पावन किया था उसे,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने…

जाति की भीलनी बूढ़ी शबरी के घर,
आप बहुचे पुजारिन बड़ी खुश हुई,
“राजेंद्र”जूठे ही फल खा उधारा उसे,
ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मैंने…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
केवट राम का भक्त है दोनों चरणोंश्री राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स
मैंने ढूंढ लिए चारों धाम नहीं मिलेजरा धीरे धीरे गाड़ी हांको मेरे राम
देखो जन्मे प्रभु राम लिरिक्सआत्मा रामा आनंद रमना लिरिक्स
राम तुम्हारा नाम लिरिक्सवन वन भटके राम लिरिक्स

बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स (Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics) ऐसे चर्चे प्रभु के सुने है मगर (Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्स (Bade Karunamayi Hai Sitapati Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: