राम ने रावण को मारा लिरिक्स | Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम ने रावण को मारा लिरिक्स (Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम ने रावण को मारा लिरिक्स (Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics)

राम ने रावण को मारा,
मैं भी एक रावण मारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा…

ये अनोखी रीत रे भैया,
इस नीले आकाश तले,
हर कोई एक बार जले,
लेकिन रावण तो हर साल जले,
अबकी बरस धरती के सर से,
मैं ये बोझ उतारूंगा…

तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा…

जब अन्याय हुआ चली है,
न्याय की तलवार यहाँ,
जब जब अत्याचार हुआ है,
आया कोई अवतार यहाँ,
जब अन्याय हुआ चली है…

न्याय की तलवार यहाँ,
जब जब अत्याचार हुआ है,
आया कोई अवतार यहाँ,
हम ना जाने कब आएंगे,
कब तक बाट निहारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा…

राम ने रावण को मारा,
मैं भी एक रावण मारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा,
तेरी लंका आज उजाडूँगा,
जय जय श्री राम पुकारूँगा…
!! Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics !!

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
बड़े करुणामयी है सीतापति लिरिक्सकेवट राम का भक्त है दोनों चरणों को
श्री राम मेरे घर आएंगे लिरिक्समैंने ढूंढ लिए चारों धाम नहीं मिले
जरा धीरे धीरे गाड़ी हांको मेरे रामदेखो जन्मे प्रभु राम लिरिक्स
आत्मा रामा आनंद रमना लिरिक्सराम तुम्हारा नाम लिरिक्स

राम ने रावण को मारा लिरिक्स (Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics) मैं भी एक रावण मारूँगा तेरी लंका आज उजाडूँगा (Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राम ने रावण को मारा लिरिक्स (Ram Ne Ravan Ko Mara Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: