मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स (Maiya Tere Bharose Mera Parivar Hai Lyrics) -: तू ही मेरी नाव कि मांझी तू ही पतवार है, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स (Maiya Tere Bharose Mera Parivar Hai Lyrics)
मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव कि मांझी तू ही पतवार है,
मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है…
हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती,
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती,
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है,
मैया तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है…
मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया,
तुझको जब भी पुकारा अपने ही साथ पाया,
पूरा परिवार ये मेरा तेरा कर्ज़दार है,
मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है…
मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया,
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया,
कहेता है ये ”जगत” तेरा बड़ा उपकार है,
मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है…
मैय्या तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है,
तू ही मेरी नाव कि मांझी तू ही पतवार है,
मैया तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स (Maiya Tere Bharose Mera Parivar Hai Lyrics) -: तू ही मेरी नाव कि मांझी तू ही पतवार है (Maiya Tere Bharose Mera Parivar Hai Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !