मैया को लग गई नजरिया लिरिक्स (Maiya Ko Lag Gai Najariya Lyrics)
मैया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
टीका लगा दो कोई टीका लगा दो…
सोलह श्रृंगार कर मंदिर में बैठी, मंदिर में बैठी मंदिर में बैठी,
कैसी सुंदर सुरतिया कोई टीका लगा दो,
मैया को, लग गई नजरिया…
फूलों का गजरा मालन ले आई, ला के मैया खूब सजाई,
मालन की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को, लग गई…
गले का हरवा सुनार ले आया, ला के मैया को खूब सजाया,
सुनार की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को, लग गई…
लहंगा चुनरी बजाज ले आया, ला के मैया खूब सजाया,
बजाज की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को, लग गई…
कोई काजल की डिबिया ले आओ, ला के मैया की नजर उतारे,
मैया के लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मैया को, लग गई…
भक्तो की टोली द्वारे खड़ी है,
देखे सुंदर सुरतिया माँ की लेते बलईया,
मैया को, लग गई….
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
Mata Rani Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in