आए मैया के नवराते लिरिक्स | Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

आए मैया के नवराते लिरिक्स (Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics) -: आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते (Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

आए मैया के नवराते लिरिक्स (Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics)

आए मैया के नवराते लिरिक्स (Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics)

आए मैया के नवराते हो रहे घर घर में,
हो रहे घर घर में जगराते,
रिझाते मैया को, रिझाए मैया को झूमते गाते,
गूंज रही भक्तो की, गूंज रही भक्तो की जय जयकार,
सजा है माता का, सजा है माता का दरबार…

बुलावा जब जब भवन से आए, भेज के चिठियाँ ओए,
भेज के चिठियाँ मात बुलाए,
नंगे पाओं ओए, नंगे पाओं चलके जाएँ,
भेंटे लेके ओए, भेंटे लेके खड़े है द्वार,
मैया दर्शन दो, मैया दर्शन दो सिंह सवार…

माँ का कोई है पार ना पाया, रूप धर कन्या का,
रूप धर कन्या का महामाया,
दुखड़ा भक्तो का, दुखड़ा भक्तो का मात मिटाया,
करे कन्याओ का जो सत्कार, भवानी करती बेडा पार…

वैष्णो माँ की महिमा भारी, हरेगी ‘लख्खा’ चिंताए सारी,
शेरोवाली की, जोतावाली की, मेहरावाली की, अम्बे रानी की,
तारनहारी हारी माँ, ‘सरल’ चल चलिए ओय,
‘सरल’ चल चलिए ओय एक बार,
खुलेंगे खुशियों के, खुलेंगे खुशियों के फिर द्वार…

आए मैया, के नवराते, हो रहे घर घर में,
हो रहे घर घर में जगराते,
रिझाते मैया को, रिझाए मैया को झूमते गाते,
गूंज रही भक्तो की, गूंज रही भक्तो की जय जयकार,
सजा है माता का, सजा है माता का दरबार…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)

सर को झुका लो शेरावाली को मना लोचलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्सलहर लहर लहराए रही मैया की चुनरिया
माँ कर दो बेड़ा पार लिरिक्समाँ तेरी लाल चुनरिया लिरिक्स
तेरे मंदिर की शान निराली लिरिक्सतु ही मेरी मैया जी तू ही शेरावाली
भक्तों की पुकार है दुखी संसार हैमैया को लग गई नजरिया लिरिक्स

आए मैया के नवराते लिरिक्स (Aaye Maiya Ke Navrate Lyrics) -: आए मैया के, नवराते हो रहे घर घर में, हो रहे घर घर में जगराते, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: