माँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्स | Maa Tera Intezaar Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

माँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्स (Maa Tera Intezaar Hai Lyrics) -: अखियों का नूर है तू दिल का क़रार है, आजा शेरों वालिए माँ तेरा, इन्तज़ार है, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

माँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्स (Maa Tera Intezaar Hai Lyrics)

माँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्स (Maa Tera Intezaar Hai Lyrics)

अखियों का नूर है तू दिल का क़रार है,
आजा शेरों वालिए माँ तेरा इन्तज़ार है…

पूरा विश्वास हमें, आएगी तू माँ,
भगतों की ख़ुशियाँ बढ़ाएगी तू माँ,
रस्ता निहारे तेरा सारा परिवार है…

जब जब मैया तेरी ज़रूरत पड़ी,
नज़र तू आई हमको पास ही खड़ी,
बच्चों पे हमेशा किया तूने उपकार है…

हर दिल चाहे ये ही हर दिल कहे,
सुख में भी दुख में भी पास माँ रहे,
अंग संग तू है तो माँ सब स्वीकार है…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)

मैया जी के रहते दुःख में क्या रोनामेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
आए मैया के नवराते लिरिक्ससर को झुका लो शेरावाली को मना लो
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैतूने मुझे बुलाया शेरावालिये
लहर लहर लहराए रही मैया कीमाँ कर दो बेड़ा पार लिरिक्स
माँ तेरी लाल चुनरिया लिरिक्सतेरे मंदिर की शान निराली लिरिक्स

माँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्स (Maa Tera Intezaar Hai Lyrics) -: अखियों का नूर है तू दिल का क़रार है, आजा शेरों वालिए माँ तेरा, इन्तज़ार है, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: