मैया जी मैं फकीर हो गया (Maiya Ji Main Fakir Ho Gaya Lyrics) -: पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मैया जी मैं फकीर हो गया (Maiya Ji Main Fakir Ho Gaya Lyrics)
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे,
मैया जी मैं फकीर हो गया
कनी मुंदरा खुले ने वाल मेरे,
मैया जी, मैं फकीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे…
रात दी उडीक नहियो दिन दी वी होश ना,
बस तेनु मिलने दा दिल विच जोश माँ,
तेरे चरना च ला ले ने डेरे,
मैया जी मैं फकीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे…
जेह्नु वी फकीरी रंग चड़ जाये अमिये,
कोई वी न फेर ओहनू रंग भाये अमिये,
दूर चिंता दे होये ने हनेरे,
मैया जी, मैं फकीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे…
रमता जोगी पागल फकर कहंदा कोई दीवाना ऐ,
हालत मेरी देख के मेनू कहंदा कोई मस्ताना ऐ,
दिन रात लावा भवना दे फेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे…
किसे दी नही लोड मेनू किसे दी ना चाह ऐ,
दर्शी निमानेया ने मली तेरी राह ऐ,
नजर आवे तू माँ चार चुफेरे,
मियाँ जी मैं फ़कीर हो गया,
पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
इतनी सी फरियाद मेरी याद | देखो फिर नवरात्रि आये |
अम्बा माई उतरी है बाग में | माई देने वाली है हम लेने |
मोही रे हमारो मन मोह | तूने ऐसा दरबार नहीं देखा |
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे | माँ तेरी पावन ज्योत जगाई |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मैया जी मैं फकीर हो गया (Maiya Ji Main Fakir Ho Gaya Lyrics) -: पा के घुंगरू नचा मैं दर तेरे (Maiya Ji Main Fakir Ho Gaya Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !