माई देने वाली है हम लेने वाले हैं (Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hain Lyrics) अरे आज ख़ाली हाथ नहीं जाना, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

माई देने वाली है हम लेने वाले हैं (Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hain Lyrics)
दुनियाँ से क्या लेना हमको,
जब मईया देने वाली है,
भर देगी भण्डार भवानी,
जिस की भी झोली ख़ाली है…
माई देने वाली है हम लेने वाले हैं,
अरे आज ख़ाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना…
रोज़ रोज़ मांगने का, झँझट ही छोड़ दो,
जिसे जितना चाहिए, वो माँ से जा के बोल दो…
आज अच्छा मौका है, तुमको किसने रोका है,
अरे सबसे पहले अर्ज़ी लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना…
हाथ मे ना आए तो, झोलीयाँ पसार ले,
खूब ले के जाना आज, मईया के दरबार से…
बात बन जाएगी, झोली भर जाएगी,
ज़ोरदार तालियाँ बजाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना…
लाखों भक्त लेने वाले, मईया यह एक है,
पल में बदल देती, किस्मत के लेख है…
काम बन जाए तो झोली भर जाए तो,
झूम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
मोही रे हमारो मन मोह लियो | तूने ऐसा दरबार नहीं देखा |
मेरे नैनों की प्यास बुझा दे | माँ तेरी पावन ज्योत जगाई |
ज्ञान की ज्योति जगा देना | माँ ज्वाला तेरी दैवी शक्ति |
आज रहमत माँ दी होई | मैया तेरी ऊंची नीची सीढ़ियां |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
माई देने वाली है हम लेने वाले हैं (Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hain Lyrics) -: माई देने वाली है हम लेने वाले हैं, अरे आज ख़ाली हाथ नहीं जाना (Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hain Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !