माँ पहाड़ा वालिए लिरिक्स (Maa Pahada Waliye Lyrics) -: मेरा नहीं है कुछ भी सब कुछ तेरा दिया है, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

माँ पहाड़ा वालिए लिरिक्स (Maa Pahada Waliye Lyrics)
मेरा नहीं है कुछ भी सब कुछ तेरा दिया है,
कृपा हुई है ऐसी बिन मांगे सब दिया है,
जैसा तू चाहे मैया वैसा मैं चलता जाऊं,
जिसमे हो तेरी महिमा वैसे ही गीत गाऊं…
ओ माँ पहाड़ा वालिए सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना सुन ले मेरा तराना,
ओ माँ पहाड़ा वालिए सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना सुन ले मेरा तराना…
सुन ले मेरा तराना, सुन ले मेरा तराना,
ओ माँ पहाड़ा वालिए सुन ले मेरा तराना…..
अपने हुए पराये, दुश्मन हुआ ज़माना,
अपने हुए पराये, दुश्मन हुआ ज़माना,
कष्टों से मेरी मैया, तुही मुझे बचाना,
ओ माँ पहाडां वालिये सुन ले मेरा तराना…
फूलों में तुझको ढूंढा, कलियों में तुझको ढूंढा,
तू कही नज़र ना आयी,
ओ माँ पहाडां वालिये, सुन ले मेरा तराना…
ओ मेरी शेरा वाली मैया, मेरी जोता वाली मैया,
मेरे साथ है सर पे हाथ है,
ओ मेरी शेरा वाली मैया, मेरी जोता वाली मैया,
मेरे साथ है सर पे हाथ है…
ओ मेरी दुर्गे मैया काली, मेरी मेहरा वाली मैया,
मेरे साथ है, सर पे हाथ है, सर पे हाथ है…
सबकी सुने तू मैया, राजा हो या फकीरा,
सबकी सुने तू मैया, राजा हो या फकीरा,
बाबा की ये तमन्ना, मेरा भी सुन तराना…
ओ माँ पहाडां वालिये, सुन ले मेरा तराना,
ओ माँ पहाडां वालिये, सुन ले मेरा तराना,
सुन ले मेरा तराना, सुन ले मेरा तराना…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
मेरे मन के अंध तमस में | मोरी मैया को दईयो सन्देश |
मेरी मैया के नवरात्रे लिरिक्स | देदे एक लाल भवानी माँ |
जय जय हो तेरी माँ शारदे | माँ शेरावाली प्यारा तेरा दरबार |
शेर पे होके सवार दर्श दिखा | भर दो झोली मेरी शेरोवाली |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
माँ पहाड़ा वालिए लिरिक्स (Maa Pahada Waliye Lyrics) -: मेरा नहीं है कुछ भी सब कुछ तेरा दिया है (Maa Pahada Waliye Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !