कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर लिरिक्स | Kabhi To Bhole Bhandari Ho Kabhi To Roop Bhayankar Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर लिरिक्स (Kabhi To Bhole Bhandari Ho Kabhi To Roop Bhayankar Lyrics)

कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर लिरिक्स (Kabhi To Bhole Bhandari Ho Kabhi To Roop Bhayankar Lyrics)

महिमा तेरी समज सका न कोई भोले शंकर,
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर

भगतो के मन को भाति है भोले छवि तुम्हारी,
माथे चंदा जटा में गंगा और नंदी की सवारी,
बाए अंग में गोरा माता बैठी आसन ला कर,
कभी तो भोले भंडारी हो कभी तो रूप भयंकर…

भोर भयंकर रूप तुम्हारा जब तांडव हो करते,
सुर नर मुनि और देवता भी है ऐसे रूप से डरते,
परले कारी रूप दिखे जब खोलो तीसरा नेत्र,
कभी तो भोले भंडारी हो, कभी तो रूप भयंकर…

है विनती मेरी ये भोले किरपा मुझपे करना,
तेरे चरणों में रेह कर है तेरा नाम सुमीर ना,
सुरेश खड़ा है देखो दोनों हाथ जोड़ कर,
कभी तो भोले भंडारी हो, कभी तो रूप भयंकर…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
बस‌ इतनी कृपा‌ करना मेरा‌ वक्त सुधर जाएले चल री गौरा वहाँ दुनिया जा रही है
भोलेनाथ बनके विश्वनाथ बनके चले आनातेरा डमरू बजेया भोलेया मगन होया
भोले मान जा भोले मै तेरी घोटूंगी भांगचढ़ा ले लोटा जल भर के लिरिक्स
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: