जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स (Jis Din Maiya Ji Tera Darshan Hoga Lyrics) -: जिस दिन मैयाजी,तेरा दर्शन होगा, उस दिन सफल मेरा जीवन होगा (Jis Din Maiya Ji Tera Darshan Hoga Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स (Jis Din Maiya Ji Tera Darshan Hoga Lyrics)
जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तेरे अर्पण होगा,
जिस दिन मैया,जी तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा…
मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊंगा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चढ़ाऊंगा,
असुवन की धार से अर्चन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा…
तेरा मेरा रिश्ता मैया बहुत है पुराना,
मुझको मैया जी मेरी कभी ना भुलाना,
ज्ञान तेरा मुझे निशदिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा…
जैसा भी कहोगी मुझे वैसा ही मंजूर है,
दृष्टि दया की मुझ पर भरपूर है,
तेरी कृपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा…
जिस दिन मैयाजी, तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा,
तन मन मेरा तेरे अर्पण होगा,
जिस दिन मैयाजी, तेरा दर्शन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)
जिस दिन मैया जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स (Jis Din Maiya Ji Tera Darshan Hoga Lyrics) -: जिस दिन मैयाजी,तेरा दर्शन होगा, उस दिन सफल मेरा जीवन होगा, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in