मैं बालक तू माता शेरावालिए लिरिक्स | Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैं बालक तू माता शेरावालिए लिरिक्स (Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics) -: मैं बालक, तू माता शेरवालिये, है अटूट ये नाता शेरवालिये हो (Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मैं बालक तू माता शेरावालिए लिरिक्स (Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics)

मैं बालक तू माता शेरावालिए लिरिक्स (Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics)

तोह क्या जो ये पीड़ा का पर्वत रस्ता रोक खड़ा है,
तेरी ममता जिसका बल वो कब दुनिया से डरा है,
हिम्मत मैं क्यूँ हारू मैया सर पे हात तेरा है…

तेरी लगन मैं मगन मैं नाचूँ, गाऊँ तेरा जगराता,
मैं बालक तू माता शेरावालिए,
है अटूट ये नाता शेरवालिये हो…

मैं बालक तू माता शेरवालिये,
है अटूट ये नाता शेरवालिये,
शेरवालिये माँ, पहाड़ा वालिये माँ,
जोता वालिये माँ, मेहरा वालिये माँ…
मैं बालक, तू माता शेरावालिए,
है अटूट ये नाता शेरवालिये…

बिन बाती बिन दियाँ तू कैसे काटे घोर अंधेरा,
बिन सूरज तू कैसे करदे अंतरमन में सवेरा,
बिन धागों के कैसे जुड़ा है बंधन तेरा मेरा,
तू समझे या मैं समझू कोई और समझ नहीं पाता,

मैं बालक, तू माता शेरवालिये,
है अटूट ये नाता शेरवालिये,
शेरवालिये माँ, जोता वालिये माँ,
पहाड़ा वालिये माँ, मेहरा वालिये माँ…
मैं बालक, तू माता शेरवालिये,
है अटूट ये नाता शेरवालिये…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगीप्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
आई है देखो नवरात्रि लिरिक्सबच्चों से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं
तेरी जय जय जय माँ शारदेमाँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्स
मैया जी के रहते दुःख में क्या रोनामेरी झोली छोटी पड़ गयी रे
आए मैया के नवराते लिरिक्ससर को झुका लो शेरावाली को मना लो

मैं बालक तू माता शेरावालिए लिरिक्स (Main Balak Tu Mata Sherawaliye Lyrics) -: मैं बालक,तू माता शेरवालिये, है अटूट ये नाता शेरवालिये हो, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: