एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार | Ek Do Teen Char Mata Ji Ki Jai Jaikaar Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार (Ek Do Teen Char Mata Ji Ki Jai Jaikaar Lyrics) -: सच्चे मन से माँगे जो भी, देती छप्पर फाड़, माँ झूठी है ये दुनियां दारी सच्चा तेरा द्वार (Ek Do Teen Char Mata Ji Ki Jai Jaikaar Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार (Ek Do Teen Char Mata Ji Ki Jai Jaikaar Lyrics)

एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार (Ek Do Teen Char Mata Ji Ki Jai Jaikaar Lyrics)

सच्चे मन से माँगे जो भी, देती छप्पर फाड़,
सच्चे मन से माँगे जो भी, देती छप्पर फाड़,
माँ झूठी है ये दुनियां दारी, सच्चा तेरा द्वार,
बोलो एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार,
ढोल वाले भैया, जय मैया जय मैया,
ना चाहे कोई धन दौलत, और नाहीं कोई रुपया,
ढोल वाले भैया, जय मैया जय मैया…

छेड़ा तूने नारी को, अब किस्मत तेरी माड़ी है,
आजकल के पापियों सुन लो, नारी सब पर भारी है,
झांसी वाली रानी की तूने, देखी है तलवार,
निकल ले भैया पतली गली से, मत कर कोई विचार,
बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार…

झूठी है सब मोह माया, बीस सच्चा माँ का प्यार,
नाही कोई धोखा है इसमें, नाहीं झूठा प्यार,
इक बार नहीं सो बार नहीं, तुम मांगो बार बार,
दे देगी पलभर में, खुशियों का समाचार,
बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार…

नादान हैं हम बालक तेरे, हमको कुछ नहीं आता,
दे दो ज्ञान हमको शेरोवाली माता,
मतलब की ये रिश्तेदारी, मतलब का संसार,
मिला नहीं मुझे कोई सहारा, मिला है माँ का प्यार,
बोलो एक दो तीन चार, माता जी की जय जयकार…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)

ओ मेरी अम्बे माँ लिरिक्समाँ दो फूल खिला दो जीवन में
मैं बालक तू माता शेरावालिएमाँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीआई है देखो नवरात्रि लिरिक्स
बच्चों से कभी मैया यूँ रहती दूर नहींतेरी जय जय जय माँ शारदे
माँ तेरा इन्तज़ार है लिरिक्समैया जी के रहते दुःख में क्या रोना

एक दो तीन चार माता जी की जय जयकार (Ek Do Teen Char Mata Ji Ki Jai Jaikaar Lyrics) -: सच्चे मन से माँगे जो भी, देती छप्पर फाड़, माँ झूठी है ये दुनियां दारी सच्चा तेरा द्वार, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: