हरी नाम का प्याला लिरिक्स | Hari Naam Ka Pyala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हरी नाम का प्याला लिरिक्स (Hari Naam Ka Pyala Lyrics) और हरे कृष्ण की हाला, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

Hari Naam Ka Pyala Lyrics, हरी नाम का प्याला लिरिक्स

हरी नाम का प्याला लिरिक्स (Hari Naam Ka Pyala Lyrics)

हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला…

हरी नाम का प्याला प्याला,
हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला…

राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला…

राधा जैसी बाला,
और वृन्दावन का ग्वाला,
ऐसा ग्वाला मुरली मनोहर,
जपो कृष्ण की माला…

हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला…

हरे कृष्ण का जप हो,
और हरे कृष्ण की माला…

हरे कृष्ण का जप हो,
और हरे कृष्ण की माला,
दिव्य ज्योत से ह्रदय शुद्ध हो,
निकले मन की ज्वाला…

हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला…

कृष्ण की धुन में तन हो,
और हरे कृष्ण में मन हो…

कृष्ण की धुन में तन हो,
और हरे कृष्ण में मन हो,
ऐसे तन मन के मंदिर में,
कृष्ण हाला डाला…

हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला…

हरे कृष्ण में बल है,
कृष्णा जल और थल है,
ऐसे नव जल थल में,
पी लो नारायण की हाला…

हरी नाम का प्याला,
और हरे कृष्ण की हाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला…

ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला,
ऐसी हाला पी पीकर के,
चला चले मतवाला…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
मन के मंदिर में प्रभु को बैठानादुनिया ने जब रुलाया तूने गले
जब से तूने मुझे चरणों सेमुरली बाज रही मधुबन में
मेरे घर भी आना ओ कान्हाबसो मेरे नैनन में नंदलाल
लूट के ले गया दिल जिगरकान्हा तेरे चरणों में

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

हरी नाम का प्याला लिरिक्स (Hari Naam Ka Pyala Lyrics) और हरे कृष्ण की हाला (Hari Naam Ka Pyala Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video Song !

भजन को शेयर जरूर करें-: