दिल मेरा लूट लिया काले ने लिरिक्स | Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

दिल मेरा लूट लिया काले ने लिरिक्स (Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics) -: दिल मेरा लूट लिया काले ने बंसी वाले ने, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics, दिल मेरा लूट लिया काले ने लिरिक्स
Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics

दिल मेरा लूट लिया काले ने लिरिक्स (Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics)

दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने बंसी वाले ने,
मीरा ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया हो,
वो तो भागा भागा आया,
जहर का बहाना लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने…

द्रोपदी ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
वो तो भागा भागा आया,
साड़ी का बहाना लिया काले ने,
काले ने बंसी वाले ने…

सुदामा ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
वो तो भागा भागा आया,
चावल का बहाना किया काले ने,
काले ने बंसी वाले ने…

नरसी ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
भात का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने…

गोपी ने बुलाया,
शाम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
माखन का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने…

गुड्डी भक्तों ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया,
श्याम भागा भागा आया,
सत्संग का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने…

दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने बंसी वाले ने,
मीरा ने बुलाया,
श्याम दौड़ा दौड़ा आया,
दौड़ा दौड़ा आया हो,
वो तो भागा भागा आया,
जहर का बहाना लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
हे गिरधारी कृष्ण मुरारीतेरा भरोसा तेरा सहारा
जय हो गिरिराज प्यारे कीगोकुल की हर गली में
जब भी नैन मूंदो लिरिक्सश्याम सुंदर सा कोई भी
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हमतू रहना सदा मेरे पास सँवारे

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

दिल मेरा लूट लिया काले ने लिरिक्स (Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics) -: दिल मेरा लूट लिया काले ने बंसी वाले ने (Dil Mera Loot Liya Kale Ne Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: