चले भोले बाबा लिए संग बाराती लिरिक्स (Chale Bhole Baba Liye Sang Barati Lyrics)
गले नाग काले बाघम्बर है तन पे,
चले भोले बाबा लिए संग बाराती,
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती,
गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे…
मसानो की भस्मी, बनाई है उबटन,
है मुंडो की माला, दूल्हे के कण्ठन हाँ,
है सेहरे के बदले, जटाजूट सर पे,
जटाओ में गंगा की, धारा सुहाती,
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती,
गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे…
ना रथ है न घोड़ी, नादिया पे सज के,
चले गौरा ब्याहने, शिव दूल्हा बन के हाँ,
है त्रिशूल कर में, बंधा जिसपे डमरू,
झूम झूम श्रष्टि भी, गीत गुनगुनाती,
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती,
गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे…
कोई जाए गंजा, कोई जाए नंगा,
कोई सिर कटा कोई, जाए भुजंगा हाँ,
बनाकर के टोली, भुत प्रेत नाचे,
निराला है दूल्हा, निराले है साथी,
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती,
गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे…
नाचते है सारे, देव हो या दानव,
नहीं आती हर दिन, घड़ी ऐसी पावन हाँ,
है शिव के विवाह की, कहानी निराली,
कहे कैसे योगी, बखानी ना जाती,
ना बारात पहले, कभी ऐसी देखी,
है शोभा निराली जो, बखानी ना जाती,
गले नाग काले, बाघम्बर है तन पे…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
ॐ नमः शिवाय धुन लिरिक्स | भोले बोले पार्वती से लिरिक्स |
किया तप इस कदर हुआ शिव पे | काशी नगरी से आए है शिव शंकर |
कण कण में ॐ समाया है लिरिक्स | महाकाल की नज़र लिरिक्स |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in