कण कण में ॐ समाया है लिरिक्स
कण कण में ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कभी गणपति में ओम कभी गौरा में ओम,
रिद्धि सिद्धि में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कण कण में, ॐ समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है…
कभी ब्रह्मा में ओम कभी विष्णु में ओम,
कभी भोले में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कण कण में ॐ…
कभी गंगा में ओम कभी जमुना में ओम,
कभी लहरों में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कण-कण में ॐ….
कभी राम में ओम कभी श्याम में ओम,
हनुमत में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कण-कण में ॐ…
कभी सूरज में ओम भी चंदा में ओम,
तारों में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कण-कण में ॐ…
कभी गीता में ओम कभी भागवत में ओम,
कभी वेदों में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है,
कण-कण में ॐ…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
महाकाल की नज़र लिरिक्स | भोला खुशी में कमाल कर बैठे |
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की | शिव शंकर चले कैलाश बुंदिया पड़ने |
डमरू वाले ने तान मीठी सी सुनाई | भोलेनाथ चले आओ लिरिक्स |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in