भोले बोले पार्वती से लिरिक्स (Bhole Bole Parvati Se Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
भोले बोले पार्वती से लिरिक्स (Bhole Bole Parvati Se Lyrics)
तुझे बिन सुना है कैलाश, शिव धुंध्धे जोगी बनकर रे,
मन भी जाओ गौरा रानी, रूठी क्यू हो शंकर,
भोले बोले पार्वती से…
भोले बोले पार्वती से गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे, गोरी चलो कैलाश में…
महल मिले ना रहने को, मेरा प्रेम मिले भरपुर,
नंदी को लाया संग अपने, मेरा डेरा है बड़ी दूर,
जहां दासो दिशा मिलन करे, नित्त ठंडी ठंडी पवन बहे,
बाराफो के महल बनाकर, बैठा खुले आकाशो में…
भोले बोले, पार्वती से, भोले बोले पार्वती से,
गौरा चलो कैलाश में, तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे,
गोरी चलो कैलाश में, भोले बोले, पार्वती से…
महल न चाहू रहने को, तुम सदा मेरे संग,
महल न चाहू रहने को, तुम सदा मेरे संग,
लीन ध्यान में रहते हैं, या बहे जट्टा से गैंग,
तेरे गले में वास भुजंग करे, तेरे भूत प्रेत मुझे तंग करे,
तेरा रुद्ररूप भभित करे, मैं नी जनना कैलाशो में…
भोले बोले, पार्वती से, गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे, गोरी चलो कैलाश में…
शंभु बोले पार्वती से, भोले बोले, पार्वती से,
भोले बोले, पार्वती से गौरा चलो कैलाश में,
तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे, गोरी चलो कैलाश में…
!! Bhole Bole Parvati Se Lyrics !!
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले बोले पार्वती से लिरिक्स (Bhole Bole Parvati Se Lyrics) तेरे बिन मोरा जिया नहीं लगे, गोरी चलो कैलाश में (Bhole Bole Parvati Se Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
