भोले ले चल काशी धाम लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Bhole Le Chal Kashi Dham Lyrics, भोले ले चल काशी धाम लिरिक्स

भोले ले चल काशी धाम लिरिक्स

ओ भोले ले चल काशी धाम,
जहाँ विराजे गौरा रानी गणपति सरकार…

शीश भोले के जटा विराजे,
जटा विराजे जटा विराजे,
उनकी जटा से बहती रहती,
गंगा की ये धार,
ओ भोले, ले चल काशी धाम…

गले भोले के रुणडो की माला,
रुणडो की माला रुणडो की माला,
उनके गले में लिपटा रहता,
विषधर काला नाग,
ओ भोले, ले चल काशी धाम…

हाथ भोले के त्रिशूल विराजे,
त्रिशूल विराजे त्रिशूल विराजे,
उनके हाथ में बजता रहता,
डमरू चारो धाम,
ओ भोले ले चल, काशी धाम…

पाँव भोले के खडाऊं विराजे,
खडाऊं विराजे खडाऊं विराजे,
उनके पैरो में बजती रहती,
घुंघरू की झंकार,
ओ भोले ले चल, काशी धाम…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
सब भक्तों के हो साथ साथशिव शंकर भजले मनवा
जय हो गंगा धारी जय हो भोलेपूजा करू शिव भोले तुम्हारी
मेरी गौरा मैया री भोले से रूठीमेरे घर आए है भोले शंकर
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: