सब भक्तों के हो साथ साथ लिरिक्स (Sab Bhakton Ke Ho Saath Saath Lyrics) -: तू डाल डाल तू पात पात, शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

सब भक्तों के हो साथ साथ लिरिक्स (Sab Bhakton Ke Ho Saath Saath Lyrics)
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों के हो साथ साथ,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों के हो साथ साथ…
प्रभु तुम कुल सृष्टि के मालिक हो,
हर दीन दुखी के पालक हो,
हर लेते दुखो की काली रात,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों के हो साथ साथ,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों के हो साथ साथ…
भोले तुम कुटिया महल बना देते,
धरती पर स्वर्ग दिखा देते,
जब करुणा की करते बरसात,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों के हो साथ साथ,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों, के हो साथ साथ…
जहाँ भी पुकारे वही तुम आ जाते,
वही तुम आ जाते..
फ़िज़ा में बहारे तुम्ही हो ले आते,
तुम्ही हो ले आते…
जब हम गिरे और याद करे,
तुम थाम लेते हो आके हाथ,
तुम थाम लेते हो आके हाथ,
तुम थाम लेते हो आके हाथ,
भोले तुम बैठे हो कैलाश पर,
हम जिते तेरे विश्वास पर,
तेरे दम से है ये कायनाथ,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों, के हो साथ साथ,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों, के हो साथ साथ…
तुम्ही तो निराले, दया के सागर हो,
दया के सागर हो..
भंवर से हमे तुम ले आते बाहर हो,
ले आते बाहर हो…
सब दीनन के, सब दुखियो के,
कर देते सही हो तुम हालात,
कर देते सही हो तुम हालात,
भोले तुम करते बैल सवारी हो,
तुम शंकर डमरू धारी हो,
कोई कहता नाथो के हो नाथ,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों, के हो साथ साथ,
तू डाल डाल तू पात पात…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव शंकर भजले मनवा | जय हो गंगा धारी जय हो भोले |
पूजा करू शिव भोले तुम्हारी | मेरी गौरा मैया री भोले से रूठी |
मेरे घर आए है भोले शंकर | तेरी महिमा बड़ी प्यारी महाकाल |
शिव महाकाल जय जय शम्भो | भाल पे चंद्रमा लिरिक्स |
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
सब भक्तों के हो साथ साथ लिरिक्स (Sab Bhakton Ke Ho Saath Saath Lyrics) -: तू डाल डाल तू पात पात (Sab Bhakton Ke Ho Saath Saath Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi.
Sab Bhakton Ke Ho Saath Saath Lyrics Video !