भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू लिरिक्स | Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू लिरिक्स (Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics) -: भोले बाबा ने,ऐसा बजाया डमरू सारा कैलाश मग्न हो गया, सुन डमरू की आवाज़ ब्रह्मा चले (Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics), Shiv Bhajan Lyrics Hindi !

भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू लिरिक्स (Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics)

भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू लिरिक्स (Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics)

भोले बाबा ने ऐसा, बजाया डमरू सारा कैलाश मग्न हो गया…
सुन डमरू की आवाज़ ब्रह्मा चले,
यहां ब्रह्मा चले वहां विष्णु चले,
वहां लक्ष्मी का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ गंगा चले,
यहां गंगा चले वहां यमुना चले,
वहां सरयू का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ सूरज चले
यहां सूरज चले वहां चंदा चले
वहां तारों का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ कान्हा चले,
यहां कान्हा चले वहां राधा भी चले,
वहां सखिओं का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

सुन डमरू की आवाज़ गणपत चले,
यहां गणपत चले वहां कार्तिक चले,
वहां अम्बे का मन भी मग्न हो गया,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

रामा ने सुना लक्ष्मण ने सुना,
माँ सीता का मन भी मग्न हो गया,
भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू,
सारा कैलाश परबत मग्न हो गया…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics)

भोले से जो प्रीत बढ़ाये लिरिक्सभोलेनाथ की सवारी निकली शान से
इक दिन वो भोले भंडारी लिरिक्सचलना शिव जी के दरबार लिरिक्स
सज रहे भोले बाबा लिरिक्सहे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ लिरिक्स
गौरा झूला झूल रही भोले नाथ संगभोली सी सुरत माथे पे चंदा
भोले के कांवड़िया मस्त बड़े मत वाले हैंबड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा

भोले बाबा ने ऐसा बजाया डमरू लिरिक्स (Bhole Baba Ne Aisa Bajaya Damru Lyrics) -: भोलेबाबा ने ऐसा, बजाया डमरू सारा कैलाश मग्न हो गया, सुन डमरू की आवाज़ ब्रह्मा चले, Shiv Bhajan Lyrics Hindi, Bholenath Bhajan Hindi !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: