भर दो झोली मेरी शेरोवाली लिरिक्स
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता,
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी,
भगतो की मदतगार हो मैया जी,
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो,
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी,
भर दो, झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए,
सबसे मुश्किल में है हारे हुए,
शेरावाली जरा हमको भी भीख दो,
दरपे आए है झोली पसारे हुए,
भर दो, झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
मा तेरियां चुनरिया लाल लाल | नचो गावो भगतो आज है जगराता |
तेरे रंगा विच मैं रंग जावा | तेरी कृपा से मैया हर काम हो |
ना मारी मैनु माँ कोख विच | पहाड़ी के मंदिर की देख छटा |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in