भर दो झोली मेरी शेरोवाली लिरिक्स (Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics) -: लौट कर मै ना जाउंगी खाली, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

भर दो झोली मेरी शेरोवाली लिरिक्स (Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics)
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता,
कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता,
भर दो झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी,
भगतो की मदतगार हो मैया जी,
सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो,
तुम गरीबो की दाता हो मैया जी,
भर दो, झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए,
सबसे मुश्किल में है हारे हुए,
शेरावाली जरा हमको भी भीख दो,
दरपे आए है झोली पसारे हुए,
भर दो, झोली मेरी शेरोवाली,
लौट कर मै ना जाउंगी खाली…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
भर दो झोली मेरी शेरोवाली लिरिक्स (Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics) -: लौट कर मै ना जाउंगी खाली (Bhar Do Jholi Meri Sherawali Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !