बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स | Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics) -: आओगे जब तुम अंबे के द्वार मिलेगा तुमको मैया का प्यार, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics, बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स
Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics

बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics)

आओगे जब तुम अंबे के द्वार,
मिलेगा तुमको मैया का प्यार,
बड़ी रहम वाली है, मेरी मां अंबे,
बड़ी दया वाली है, मेरी मां अंबे…

श्रद्धा से दर पे जाकर, अंबे मां को तुम शीश झुकाना,
चरणों में लग के मां के, अपने मन की व्यथा तुम सुनाना,
सुन लेगी बात तेरी, ये जो शेरावाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे…

युगो से मां की ज्योते, सदा देती है सबको सहारा,
भक्तों की करे रक्षा, मिले डूबे हुए को किनारा,
भर देगी सुखों से, झोली जिसकी खाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे…

देवों को असुरों ने जब कष्ट दिया बड़ा भारी,
चंडी रूप बनके, मैया हो गई सिंह सवारी,
भगतों की रक्षा को बनी महाकाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी, दया वाली है मेरी मां अंबे…

सच्चे मन से जिसने शेरोवाली का नाम पुकारा,
भाव से उसको तारा जिसने मां का दिया सहारा,
‘ईश्वर’ को तारों मां, तेरा यह सवाली है,
मेरी मां अंबे,
बड़ी, दया वाली है मेरी मां अंबे…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
ऐसा वर दो कांगड़े वालीमाँ तू इतना ना करियो श्रृंगार
खोलो हृदय के ताले मैया जीजगदंबे मां से पूछना लिरिक्स
शेरावाली ओ मेरी मैया लिरिक्समाँ की लहरायेगी चुनरिया
चलो दर मैया के लिरिक्सआया तेरे दर सहारा देदे दातिये

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

बड़ी दया वाली है मेरी मां अंबे लिरिक्स (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics) -: आओगे जब तुम अंबे के द्वार मिलेगा तुमको मैया का प्यार (Badi Daya Wali Hai Meri Maa Ambe Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: