शेरावाली ओ मेरी मैया लिरिक्स | Sherawali O Meri Maiya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

शेरावाली ओ मेरी मैया लिरिक्स (Sherawali O Meri Maiya Lyrics) -: ज्योतावाली ओ मेरी मैया, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

Sherawali O Meri Maiya Lyrics, शेरावाली ओ मेरी मैया लिरिक्स
Sherawali O Meri Maiya Lyrics

शेरावाली ओ मेरी मैया लिरिक्स (Sherawali O Meri Maiya Lyrics)

शेरावाली ओ मेरी मैया,
ज्योतावाली ओ मेरी मैया,
लाटावाली ओ मेरी मैया,
मेहरावाली ओ मेरी मैया,
मैया मेरी मैया शेरावाली,
मैया मेरी मैया ज्योतावाली…

आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
मैया मेरी मैया शेरावाली,
मैया मेरी मैया ज्योतावाली…

तू ही तो जनम देती पालन भी करे तू ही,
सुख देके हमे मैया गम सारे हरे तू ही,
हर पल ही छलकता है बस प्यार निगाहो से,
खुशहाल है माँ हम सब बस तेरी दुआओ से,
आ पाये तेरे दर पे माँ तेरी इजाज़त से,
इंसाफ लिये लौटे सब तेरी अदालत से,
अंजना सफर तय हम जीवन का ये कर पाये…

संसार के सागर से हम पार उतर जाये,
हे अम्बे भवानी माँ भक्तो पे करम कर ले,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
मैया मेरी मैया मेहरावाली,
मैया मेरी मैया लाटावाली…

उपकार तेरे मैया हम कैसे भुला पाये,
कर्ज़ा जो तेरा हमपर वो हम ना चूका पाये,
तू प्यार की मूरत है ममता का खज़ाना है,
कदमो में तेरे मैया सर हमको झुकाना है,
जो आये यहाँ उनकी तक़दीर सवरती है,
खुशियो से भरी आभा चेहरो पे निखरती है…

दुष्टो को मिटाती है भक्तो को बचाती है,
भटके हुए लोगो को तू राह दिखाती है,
वरदान से माँ जग की नफरत को ख़तम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
मैया ओ मेरी मैया शेरावाली,
मैया मेरी मैया लाटावाली…

तूने कई माँगो का सिन्दूर बचाया है,
ममता भरी आँखों ने रोतो को हसाया है,
कइयो की भरी गोदे बिछडो को मिलाया है,
अंधो को मिली आँखें लंगड़ो को चलाया है,
हर जीव को तू मैया गोदी में खिलाती है,
भूखा तू जगाती पर भूखा ना सुलाती है…

करुणामयी माता की महिमा ही निराली है,
मन में तेरी भक्ति की अब ज्योत जगा ली है,
मोह माया भरे दिन से मेरे दूर भरम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
आये है तेरे दर पे इतना तू रहम कर दे,
मैया ओ मेरी मैया शेरावाली,
मैया मेरी मैया ज्योतावाली,
मैया मेरी मैया मेहरावाली,
मैया मेरी मैया लाटावाली,
शेरावाली ओ मेरी मैया,
ज्योतावाली ओ मेरी मैया…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
माँ की लहरायेगी चुनरियाचलो दर मैया के लिरिक्स
आया तेरे दर सहारा देदे दातियेमेरी मैया तेरे गुण गावा
माँ के दर्शन से होता बेड़ा पारमैनु नौकर रख लो दाती
मोहे लगन लगी मां के दर्शन कीमैं तो दौड़ी दौड़ी आयी

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

शेरावाली ओ मेरी मैया लिरिक्स (Sherawali O Meri Maiya Lyrics) -: शेरावाली ओ मेरी मैया, ज्योतावाली ओ मेरी मैया (Sherawali O Meri Maiya Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics.

Sherawali O Meri Maiya Lyrics Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: