आये तेरे भवन देदे अपनी शरण लिरिक्स (Aaye Tere Bhawan Dede Apni Sharan Lyrics)
आये तेरे भवन देदे अपनी शरण,
रहे तुझ में मगन, थाम के यह चरण,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी,
हे माता जलती रहे…
उत्सव मनाये, नाचे गाये,
चलो मैया के दर जाएँ,
चारो दिशाए चार खम्बे बनी हैं,
मंडप में आत्मा की चारद तानी है…
सूरज भी किरणों की माला ले आया,
कुदरत ने धरती का आँगन सजाया,
करके तेरे दर्शन, झूमे धरती पवन,
सन नन नन गाये पवन, सभी तुझ में मगन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी, हे माता जलती रहे…
फूलों ने रंगों से रंगोली सजाई,
सारी धरती यह महकायी,
चरणों में बहती है गंगा की धरा,
आरती का दीपक लगे हर एक सितारा…
पुरवैया देखो चवर कैसे झुलाए,
ऋतुएँ भी माता का झुला झुलायें,
पा के भक्ति का धन, हुआ पावन यह मन,
कर के तेरा सुमिरन, खुले अंतर नयन,
तन मन में भक्ति ज्योति तेरी,
हे माता जलती रहे…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम | काली काली अमावस की रात में |
कालो की काल महाकाली | दया इतनी सी हो जाए |
नदी किनारे नारियल है रे भाई | शेरावाली जिंदगी निहाल कर |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in