हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा लिरिक्स (Hanuman Tere Jaisa Koi Lal Nahin Dekha Lyrics)
हनुमान तेरे जैसा कोई लाल नहीं देखा,
कोई लाल नहीं देखा बलवान नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा, कोई लाल नहीं देखा…
अंजनी का लाला है वह पवन दुलारा है,
श्री राम का सेवक है ऐसा लाल नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा..
सीता का हरण हुआ श्री राम से मिलन हुआ,
सुग्रीव मिलाया है ऐसा लाल नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा..
सीता की सुध लेने बानर दल भेजा है,
हनुमत लंका पहुंचा खेसारी लाल नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा..
सीता का पता किया बगिया को ऊजाड़ दिया,
अक्षय को मारा है बलवान नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा…
भरी सभा में रावण को पल में ललकारा है,
लंका का दहन किया बलवान नहीं देखा,
हनुमान तेरे जैसा…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
हमारे वीर बजरंगी हृदय में राम | जन्म उत्सव आपका हम आज मनाएंगे |
राम नाम के दीवाने लिरिक्स | सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला |
बाला सा थाने कोण सजाया जी | दरबार सजा तेरा न्यारा लिरिक्स |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in