श्याम ना आए बरसों बीत गए लिरिक्स (Shyam Na Aaye Barso Beet Gaye Lyrics)
घर से परसों की कहन गए श्याम ना आए बरसों बीत गए…
बरसों की तो कह गए मोहन किंतु बिता दिए बरसो,
कब आवेगी बैरन परसों अखियन लागी तरसो,
अंखिया लरसों निस दिन भर से आठो याम,
ना आए बरसों बीत गए…
ऋतु कंत आवे बसंत खेतन मैं फूली सरसों,
मिलन हेतु मे मुरलीधर सों घर ही घर में तरसों,
राधा वर सों मेरो कह दीज्यो प्रणाम,
ना आए बरसों बीत गए…
उजड़ी मथुरा बस गई अब तो बस्ती गई उजड सों,
मथुरा वाली अपनी है गई राधा है गई परसो,
मानो बृजवासी पे गयो विधाता हार,
ना आए बरसों बीत गए…
विषधर कालिया गयो है जब ते वंचित रही ज़हर सों,
मरने लायक नहीं रह गई लटकी रह अधर सों,
तडपत रह गई गयी कलेजा हार,
ना आए बरसों बीत गए…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है | बोली बोली रे मुरलिया राधे राधे |
तेरी महिमा अपरम्पार लिरिक्स | अवतार लो प्रभु आके धरती पर |
मुझे मुरली वाला पसंद आ गया | जन्मे जन्मे री मथुरा में नंदलाल |
Krishna Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in