रामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे लिरिक्स
रामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे,
सरयू के तीरे, सरयू के तीरे,
रामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे,
सरयू के तीरे, सरयू के तीरे…
रज सभी विधाओं की आई अयोध्या,
जल सारी नदियों से पहुँचा अयोध्या,
चाँदी की हैं इंटें, नीव मे समाई,
हीरे और मोती से पूजन है कराई,
कलस पूजन होगा जन्मभूमि तीरे…
रामजी का, मंदिर बनेगा धीरे धीरे,
सरयू के तीरे, सरयू के तीरे…
ऊँचे ऊँचे शिखारों की कल्पना करी है,
भव्य मंदिर की नीव पड़ी है,
खुश हैं सभी साधु संत, नर-नारी,
देश विदेश मे भी खुशियाँ हैं न्यारी,
नाचेंगे गाएँगे भक्त धीरे धीरे…
रामजी का, मंदिर बनेगा धीरे धीरे,
सरयू के तीरे, सरयू के तीरे…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्स | मेरे राम का मंदिर बनेगा लिरिक्स |
मन में है ठाना अय्धोया है जाना | पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा |
मेरे राम लला की जग में ऊँची | राम जी तेरी दुनिया दीवानी है |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in