मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्स | Main To Sang Jaaun Banwas Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्स (Main To Sang Jaaun Banwas Lyrics) -: स्वामी ना करना निराश, पग पग संग जाऊं जाऊं बनवास, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Main To Sang Jaaun Banwas Lyrics, मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्स

मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्स (Main To Sang Jaaun Banwas Lyrics)

मैं तो संग जाऊं बनवास,
स्वामी ना करना निराश,
पग पग संग जाऊं जाऊं बनवास,
हे मैं तो संग जाऊं बनवास…

उपर है अग्नि की छतरी नीचे तपती बाली,
पाँव में पड़ेंगें छाले ना जाओ बनवास ,
हे मैं तो संग जाऊं बनवास,
मैं तो संग जाऊं बनवास…

तुम हो सूर्यवंशी स्वामी रखो अपनी छाया,
छाव में चलूँ तुम्हारी तुम ही मेरी माया ,
मैं तो संग जाऊं बनवास,
मैं तो संग जाऊं बनवास…

जंगल बन मे घूमे हाथी भालू शेर और हिरना,
नारी हो तुम डर जाओगी,
ना जाओ बनवास ,
हे मैं तो संग जाऊं बनवास,
मैं तो संग जाऊं बनवास…

तुम तो योद्धावीर हो स्वामी तुम ही रक्षा करना,
बाण तुम्हारे काँधे सोहे संग हो तो क्या डरना,
मैं तो संग जाऊं बनवास,
स्वामी ना करना निराश,
पग पग संग जाऊं जाऊं बनवास,
हे मैं तो संग जाऊं बनवास ,
मैं तो संग जाऊं बनवास…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मेरे राम का मंदिर बनेगा लिरिक्समन में है ठाना अय्धोया है जाना
पावन प्रभु का नाम लिए जा रहामेरे राम लला की जग में ऊँची शान
राम जी तेरी दुनिया दीवानी हैराम जी से जब हनुमान मिल गये
आरंभ कीजिए प्रारंभ कीजिएहे लंकेश सुन राम का संदेश

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मैं तो संग जाऊं बनवास लिरिक्स (Main To Sang Jaaun Banwas Lyrics) -: स्वामी ना करना निराश, पग पग संग जाऊं जाऊं बनवास (Main To Sang Jaaun Banwas Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: