मेरे राम का मंदिर बनेगा लिरिक्स
अब तो अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनेगा,
राम का मंदिर बनेगा, लला राम का मंदिर बनेगा…
उत्सव ये आज मनाओ ,अवध की धरती सजाओ,
झूमो नाचो गाओ, ढोल नगाड़े बजाओ,
सारा अयोध्या सजेगा, मेरे राम का मंदिर बनेगा…
वर्षों की चलती लड़ाई अब जाकर शुभ घड़ी आई,
संतों में खुशियां है छाई सब को मिली है बधाई,
भगवा ही रंग चढ़ेगा मेरे राम का मंदिर बनेगा…
राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
मन में है ठाना अय्धोया है जाना | पावन प्रभु का नाम लिए जा रहा |
मेरे राम लला की जग में ऊँची | राम जी तेरी दुनिया दीवानी है |
राम जी से जब हनुमान मिल गये | आरंभ कीजिए प्रारंभ कीजिए |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in