सारे जग में तेरे नाम का डंका लिरिक्स (Saare Jag Mein Tere Naam Ka Danka Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
सारे जग में तेरे नाम का डंका लिरिक्स (Saare Jag Mein Tere Naam Ka Danka Lyrics)
सारे जग में तेरे नाम का डंका भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से…
सझ धज कर के भोला बाबा रास में चलेया से,
ठुमक ठुमक के मस्ती में मेरा बाबा नाचेया से,
भोले नाथ का डमरू डम डम भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से…
नाच देख कर भोले नाथ का सांवरियां मुस्काया,
पार्वती के संग मिल कर गुंघटीयां उठाया,
घूँघट में सांप सर सर निकलया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से…
भोले नाथ की लीला देख के ब्रिज मंगल हरषाया,
सांवरिया संग भोले नाथ का दर्शन सब ने पाया,
साहिल तेरी महिमा सारे जग में गा रहा से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से…
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
सारे जग में तेरे नाम का डंका लिरिक्स (Saare Jag Mein Tere Naam Ka Danka Lyrics) माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया से (Saare Jag Mein Tere Naam Ka Danka Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
