राम जी का करते गुणगान है लिरिक्स | Ramji Ka Karte Gungan Hain Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम जी का करते गुणगान है लिरिक्स (Ramji Ka Karte Gungan Hain Lyrics)

राम जी का करते गुणगान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही,
भगतो में सबसे महान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही,
राम जी का, करते गुणगान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही…

तन पर तेल सिंदूर लगाये,
राम सिया को मन में वसाए,
लाल लंगोटी पहचान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही,
राम जी का, करते गुणगान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही…

हाथ गधा लिए असुरो को मारे,
संतो को संकट से उबारे
जग में न ऐसा बलवान है
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही,
राम जी का, करते गुणगान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही…

लांग समुन्दर लंका जलाए,
लंका से सिया माँ की सुध लाये,
तीनो लोक करते यश गान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही,
राम जी का, करते गुणगान है,
हनुमान जैसा कोई नही कोई नही…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
अरे बाला जी का देखो लगाया रे मेलासंकट काट रहे मेरे बाला जी
अंजनी का लाला रे भक्तों का रखवालाबाबा जेब मेरी है खाली मैं कैसे दर
हनुमान जी मिलेंगे राम राम बोलकब लोगे हमारी खबरिया बजरंगबली
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: