राम को मांग ले मेरे प्यारे लिरिक्स | Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम को मांग ले मेरे प्यारे लिरिक्स (Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम को मांग ले मेरे प्यारे लिरिक्स (Ram Ko Maang Le Mere Pyare Lyrics)

राम को मांग ले मेरे प्यारे,
उम्र भर को सहारा मिलेगा,
सिर्फ इनकी शरण ही में,
जिंदगी भर गुजारा मिलेगा,
राम को मांग, ले मेरे प्यारे…

कितना दो हाथों से ले सकेगा,
देने वाले की है लाख बांहें,
इसकी बांह पकड़ कर तो देखो,
खुशनुमा सा नजारा मिलेगा,
राम को मांग, ले मेरे प्यारे…

खुद को तन्हा समझता है तू,
कण कण में वह समाया है,
दुख में आवाज देकर तो देखो,
कौशल्या का दुलारा मिलेगा,
राम को मांग, ले मेरे प्यारे…

रुप नैनो में इनको बसा लो,
नाम लेते रहो चलते – फिरते,
चाहे तूफां हो या भंवर हो,
हर सफर में किनारा मिलेगा,
राम को मांग, ले मेरे प्यारे,
उम्र भर को सहारा मिलेगा…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जय रघुनन्दन जय सियाराम लिरिक्सराम को देख कर के जनक नंदिनी
जपाकर बैठकर बंदे राम का नामतू डूबा हुआ तर जाएगा लिरिक्स
मन मूरख इतना क्यों भटकेराम राम बोल बेला होया सत्संग
हो जा राम का दीवाना लिरिक्समन के मंदिर में प्रभु को बसाना
Ram Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: