राहों में फूल बिछाउंगी लिरिक्स | Raho Me Phool Bichaungi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राहों में फूल बिछाउंगी लिरिक्स (Raho Me Phool Bichaungi Lyrics) -: जब राम मेरे घर आएंगे, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

Raho Me Phool Bichaungi Lyrics, राहों में फूल बिछाउंगी लिरिक्स
Raho Me Phool Bichaungi Lyrics

राहों में फूल बिछाउंगी लिरिक्स (Raho Me Phool Bichaungi Lyrics)

राहों में फूल बिछाउंगी जब राम मेरे घर आएंगे,
जब राम मेरे घर आएंगे, जब राम मेरे घर आएंगे,
राहों में फूल बिछाउंगी जब राम मेरे घर आएंगे…

मैं चुन चुन कलियाँ लाऊंगी, हांथो से हार बनाऊँगी,
मैं उनको हार पहनाऊँगी, जब राम मेरे घर आएंगे,
राहों में फूल बिछाऊँगी, जब राम मेरे घर आएंगे…

मैं चन्दन चौकी बिछाऊँगी, फूलों से उसे सजाऊंगी,
मैं प्रेम से उन्हें बिठाउंगी, जब राम मेरे घर आएंगे,
राहों में फूल बिछाऊँगी, जब राम मेरे घर आएंगे…

मैं छप्पन भोग बनाउंगी, हाथों से उन्हें खिलाऊंगी,
मैं प्रेम से उन्हें खिलाऊंगी, जब राम मेरे घर आएंगे,
राहों में, फूल बिछाउंगी जब राम मेरे घर आएंगे…

मैं रो – रो उन्हें मनाऊंगी, गा -गा कर उन्हें सुनाऊँगी,
मैं अपना हाल बताउंगी, जब राम मेरे घर आएंगे,
राहों में, फूल बिछाऊँगी, जब राम मेरे घर आएंगे…

मैं फूलों की सेज बिछाऊँगी, झालर का तकिया लगाउंगी,
मैं उनके चरण दबाऊँगी, जब राम मेरे घर आएंगे,
राहों में, फूल बिछाऊँगी, जब राम मेरे घर आएंगे…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम नाम का डंका बाजेतेरी सांस पे सांस लूटी पगले
पुण्यभूमि ये चित्रकूट की जहाँमन रे जीवन है दिन चार
राम आ जाणगें फेरा पा जाणगेमेरा राम जपन नू जी करदा
लिख दो मेरे रोम रोम में रामभर लाई गगरिया राम रस की

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राहों में फूल बिछाउंगी लिरिक्स (Raho Me Phool Bichaungi Lyrics) -: जब राम मेरे घर आएंगे (Raho Me Phool Bichaungi Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: