रहे जनम जनम तेरा ध्यान भजन लिरिक्स | Rahe Janam Janam Tera Dhyan Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

रहे जनम जनम तेरा ध्यान भजन लिरिक्स (Rahe Janam Janam Tera Dhyan Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

रहे जनम जनम तेरा ध्यान भजन लिरिक्स (Rahe Janam Janam Tera Dhyan Lyrics)

रहे जनम जनम तेरा ध्यान यही वर दो मेरे राम,
सिमरूँ निश दिन हरि नाम, यही वर दो मेरे राम ,
रहे जनम जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम,
मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम, मेरे राम…

मन मोहन छवि नैन निहारे, जिह्वा मधुर नाम उच्चारे,
कनक भवन होवै मन मेरा, जिसमें हो श्री राम बसेरा,
कनक भवन होवै मन मेरा, तन कोसलपुर धाम,
यही वर दो मेरे राम,
रहे जनम-जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम…

सौंपूं तुझको निज तन मन धन, अरपन कर दूं सारा जीवन,
हर लो माया का आकर्षण, प्रेम भगति दो दान,
यही वर दो मेरे राम,
रहे जनम-जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम…

गुरु आज्ञा ना कभी भुलाऊँ, परम पुनीत राम गुन गाऊँ,
सिमरन ध्यान सदा कर पाऊँ, दृढ़ निश्चय दो राम,
यही वर दो मेरे राम,
रहे जनम-जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम…

संचित प्रारब्धों की चादर, धोऊं सतसंगों में आकर,
तेरे शब्द धुनों में गाकर, पाऊं मैं विश्राम,
यही वर दो मेरे राम,
रहे जनम-जनम तेरा ध्यान, यही वर दो मेरे राम…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम कहने का मजा भजन लिरिक्सराम नाम सुखदाई भजन करो भाई
मेरो मन राम ही राम रटे रे भजनरहे जनम जनम तेरा ध्यान भजन
राम और लक्ष्मण दशरथ के बेटेज्योत से ज्योत जगाते चलो
राम के भजने से बेड़ा पार हैश्री राम अमृतवाणी लिरिक्स

रहे जनम जनम तेरा ध्यान भजन लिरिक्स (Rahe Janam Janam Tera Dhyan Lyrics) यही वर दो मेरे राम (Rahe Janam Janam Tera Dhyan Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

रहे जनम जनम तेरा ध्यान भजन लिरिक्स (Rahe Janam Janam Tera Dhyan Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: