प्रभु देर न करना जय सियाराम लिरिक्स (Prabhu Der Na Karna Jai Siya Ram Lyrics) -: हम दीं दुखी के एक तुम्ही अंधेर न करना जय सिया राम, राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

प्रभु देर न करना जय सियाराम लिरिक्स (Prabhu Der Na Karna Jai Siya Ram Lyrics)
प्रभु देर न करना जय सियाराम,
हम दीं दुखी के एक तुम्ही,
अंधेर न करना जय सिया राम,
प्रभु देर न करना जय सियाराम…
तेरे नाम सहारे हो मेरे प्यारे,
जीते है बन जो अनुरागी,
इस जीवन का हर पल जिनका,
फल पाया उन्हों ने भड़भागा,
हम दास तिहारे हम पर भी,
अब करुणा करना, जय सिया राम,
प्रभु, देर न करना जय सिया राम…
कलयुग का ऐसा पाप बड़ा,
मरुथल सा जीवन हो जाए,
सब नेम प्रेम की वेळ जली,
छल कपट के कांटे उग आये,
ये ताप उनके प्रभु कुछ ऐसे,
घनघोर बरसना जय सिया राम,
प्रभु देर, न करना जय सिया राम…
हे राम प्रभु सुख धाम,
प्रभु भगतो ने बात यही गाई,
दीनो के ग्राहक तुम ही हो,
शरणागत वसल रघुनाई,
हे नाथ अभी हम को कितना है,
और तरसना जय सिया राम…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
प्रभु देर न करना जय सियाराम लिरिक्स (Prabhu Der Na Karna Jai Siya Ram Lyrics) -: हम दीं दुखी के एक तुम्ही अंधेर न करना जय सिया राम (Prabhu Der Na Karna Jai Siya Ram Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics. Video !